गिद्दी. किसान मजदूर इंटर महाविद्यालय, गिद्दी सी में शनिवार को शासी निकाय की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मांडू विधायक निर्मल महतो ने की. बैठक में महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास, निर्माण व मरम्मत कार्य तथा स्वीकृत अनुदान राशि से 12 प्रतिशत आवर्ती व अनावर्ती मद में खर्च करने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्राचार्य डॉ डालेश कुमार चौधरी ने प्रथम किस्त की 88 प्रतिशत स्वीकृत अनुदान राशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र सदस्यों के बीच रखा. बैठक में महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव बैजनाथ मिस्त्री ने महाविद्यालय में पठन-पाठन तथा कर्मचारियों के बीच मासिक बैठक करने पर जोर दिया. बैठक में मांडू विधायक निर्मल महतो ने कहा कि यहां पर जो भी समस्याएं हैं, उसे दूर करने का प्रयास किया जायेगा. बैठक में लक्ष्मण मेहता, लखीमनी बाला, प्रो अरुण रजक, प्रो शारदा चौधरी, जया भारती, परमेश्वर गंझू, संगीता, चंदन कुमार झा, अश्विनी पासवान, सोनू दास, युगल महतो, पिंकी, उमेश महतो, संतोष गंझू, सबिता, मनिलाल महतो, सुनीता कुमारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

