रामगढ़. सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड के तत्वावधान में जोनल खान बचाव प्रतियोगिता का दूसरा दिन उत्साह, सटीकता व कड़ी प्रतिस्पर्धा के साथ संपन्न हो गया. इसका शुभारंभ मुख्य निर्णायक सह निदेशक खान सुरक्षा प्रक्षेत्र, रांची के अजीत कुमार ने किया. एमआरएस के अधीक्षक (बचाव) विकास कुमार ने सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से आयी टीमों को सुरक्षा की शपथ दिलायी. मार्च पास्ट के निर्णायक सुरक्षा अधिकारी गौरव कुमार थे. मार्च -पास्ट के बाद टीमों ने अपनी तकनीकी दक्षता का प्रदर्शन किया. मौके पर डॉ अविनाश जीवन तिग्गा, डॉ संतोष कुमार, डॉ गीता, रवींद्र बोनथा मौजूद थे. यह आयोजन महाप्रबंधक सुरक्षा एवं बचाव सीसीएल के बिनोद कुमार, अधीक्षक बचाव सेवा के विकास कुमार व उनकी टीम द्वारा किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

