21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हुड़दंगियों पर पुलिस प्रशासन की रहेगी पैनी नजर : थाना प्रभारी

हुड़दंगियों पर पुलिस प्रशासन की रहेगी पैनी नजर : थाना प्रभारी

पूर्व निर्धारित रूट में ही निकलेगा विसर्जन जुलूस

रजरप्पा. रजरप्पा थाना परिसर में गुरुवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न दुर्गा पूजा समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग शामिल हुए. बैठक में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा सबसे बड़ा त्योहार है. पर्व के दौरान हुड़दंगियों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. हुड़दंगियों और अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि पूर्व से निर्धारित रूट में ही प्रतिमा विसर्जन का जुलूस निकाला जायेगा. चितरपुर के तीनों पूजा समिति के लोगों ने कहा कि पूर्वजों के समय से प्रतिमा विसर्जन चितरपुर के तेलिया पोखर में होते आ रहा है. इसलिए प्रशासन उक्त पोखर की सफाई कराये. थाना प्रभारी ने शीघ्र पहल करने की बात कही. बैठक का संचालन चंद्रशेखर पटवा ने किया. मौके पर सीआइ, एसआइ रंजीत महतो, एएसआइ संजय सिंह, जका उल्लाह, प्रीति दीवान, भानूप्रकाश महतो, अरविंद सिंह, उर्मिला देवी, अरशद उल्लाह, मंजूर खान, मंजूर खान, जगदीश महतो, रवींद्र चौधरी, संतोष पोद्दार, अयोध्या प्रसाद वर्मा, दिवाकर नायक, बशीर अंसारी, तारा प्रसाद, साहू डब्लू, शैलेश चौधरी, सुधीर अकेला, विक्की कुमार, आकाश पोद्दार, शिवम पोद्दार, तेजू महतो, अजय शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel