31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओरला में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर सेमिनार का आयोजन

ओरला में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर सेमिनार का आयोजन

कुजू. ओरला पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को संतोषी महिला समूह के तत्वावधान में वन नेशन वन इलेक्शन पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मुखिया गुड़िया देवी ने की. सेमिनार में मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अर्जुन सिंह, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, पूर्व जिलाध्यक्ष रंजीत सिन्हा, बसंत प्रसाद साहू शामिल थे. सेमिनार का विषय प्रवेश कार्यक्रम जिला प्रभारी डॉ विनोद ठाकुर ने कराया. सेमिनार में अर्जुन सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के वन नेशन वन इलेक्शन का प्रस्ताव विकसित भारत बनाने की दिशा में एवं 2047 तक भारत को विश्व गुरु बनाने में महत्वपूर्ण कारगर साबित होगा. वन नेशन वन इलेक्शन से देश को होने वाले करोड़ों खर्च की सीधी बचत होगी. आमजन को सीधा लाभ मिलेगा और विभिन्न चुनाव में होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलेगी. जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन से देश को समय व साधन की बचत होगी. रंजीत सिंह ने कहा कि एक देश एक चुनाव से अधिकतम खर्च में कमी आयेगी. इस अवसर पर जयनारायण मरांडी, मणिशंकर ठाकुर, गोपी प्रजापति, आशीष कुमार, संतोषी महिला समूह की अध्यक्ष टीना देवी, अखिलेश प्रसाद साहू, आशीष प्रसाद साहू, भागवत करमाली, राजेश नायक, लखदेव करमाली, देवनारायण मांझी, अनिल करमाली, विक्रम करमाली, सुनीता देवी, अनीता देवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel