रोटरी सेंट्रल ने सावन मिलन समारोह मनाया रामगढ़. रोटरी सेंट्रल के तत्वावधान में उत्सव बैंक्वेट हाल में रविवार को सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष विशाल बासुदेव ने की. कार्यक्रम संयोजक मोनिका बासुदेव, ममता मंगलम व मनीषा गोयल थे. रोटरी सेंट्रल के अध्यक्ष विशाल ने महिलाओं का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि सावन मिलन उत्सव हमारी संस्कृति की विरासत है. आरडी विवेक अग्रवाल ने कहा कि हम प्रकृति व संस्कृति दोनों से जुड़ते हैं. डॉ रेणु ने कहा कि सावन मिलन उमंग व उल्लास का पर्व है. क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट डॉ एनडी सहाय ने कहा कि सावन महोत्सव प्रकृति से जोड़ता है. इस दौरान अंत्याक्षरी बोल गेम का आयोजन हुआ. मौके पर पंकज बगड़िया, अंकित जैन मौजूद थे. सावन क्वीन की उपाधि श्वेता अजमेरा को दी गयी. बाल गेम में संगीता अग्रवाल व विवेक अग्रवाल को विजयी घोषित किया गया. इस अवसर पर प्रेमनाथ तिवारी, विवेक अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, डॉ अनूप, डॉ रेणु, डॉ शरद जैन, डॉ सौम्या जैन, संतोष तिवारी, रोजी तिवारी, डॉक्टर अल्पना तिवारी, डॉ इंदिरा सहाय, मुकेश अग्रवाल, मिली अग्रवाल, अजय जैन, सरिता जैन, मेहुल बसंत, मेघा बागरिया, ममता मंगलम, दीपक मेवाड़, दीपक जैन, संगीता जैन, पवन गोयल, मनीषा गोयल, अंकित जैन, विकास बंसल, राजेश अग्रवाल, किरण अग्रवाल, विवेक अजमेरा, शंभु पटवारी, पवन अग्रवाल, सोनल, गौतम जलान, पूनम, खुशबू, पीयूष, सुबोध, भारती पांडे, सारिका, शीतल सेठी, विकास, पंकज मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

