पतरातू. पीटीपीएस क्षेत्र में सर्वे को लेकर गतिविधियां तेज हो गयी हैं. जनता नगर कॉलोनी सहित पूरे पीटीपीएस परिक्षेत्र में एक बार फिर सर्वे कार्य शुरू हो गया है. घर-घर जाकर आवासों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है, ताकि वर्षों से चले आ रहे जमीन विवाद व अतिक्रमण मामले को सुलझाया जा सके. सर्वे टीम में अंचल, जियाडा व पीटीपीएस शेष परिसंपत्ति कर्मी शामिल हैं. बुधवार को हेसला पंचायत क्षेत्र के आवासों का सत्यापन किया गया. बताया गया कि पीटीपीएस क्षेत्र की लगभग 298 एकड़ जमीन पहले ही जियाडा को हस्तांतरित की जा चुकी है. हेसला पंचायत के आवासों का आवंटन भी निरस्त किया जा चुका है. वहीं, बिजली बोर्ड की जमीन का हस्तांतरण वर्ष 2017 में ही जियाडा को हो गया था. इधर, झारखंड औद्योगिक क्षेत्र रांची के निर्देश पर जियाडा की भूमि से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया जुलाई माह से शुरू हुई थी. इससे पहले भी कुछ क्षेत्रों में कार्रवाई शुरू हुई थी, लेकिन वह अधूरी रह गयी थी. इसलिए अब दोबारा सर्वे काम शुरू हुआ है. उल्लेखनीय है कि पिछली बार जनता नगर में प्रशासन के बुलडोजर चलाने की सूचना पर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया था. इसके बाद प्रशासन को लौटना पड़ा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

