मिलनसार और समाजसेवी व्यक्ति थे सरयू महतो : सीएम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को दुलमी प्रखंड क्षेत्र के होहद गांव पहुंचे. यहां उन्होंने रामगढ़ विधायक ममता देवी के ससुर एवं कांग्रेस के नेता बजरंग महतो के पिता स्व सरयू महतो को श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने स्व सरयू महतो के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर नमन किया. मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि स्व सरयू महतो मिलनसार और समाजसेवी व्यक्ति थे. उन्होंने हमेशा जनता के बीच रह कर समाज को जोड़ने और लोगों की भलाई के लिए कार्य किया. उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार और पूरा समाज परिवार के साथ खड़ा है. मुख्यमंत्री ने परिवार के सदस्यों से मिल कर उन्हें ढांढस बंधाया. मुख्यमंत्री कई छोटे-छोटे बच्चों से बातचीत करते नजर आये. मुख्यमंत्री का सादगीपूर्ण और सहज व्यवहार ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना रहा. श्रद्धांजलि सभा में झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, पेयजल व स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद, इचागढ़ विधायक सविता महतो, कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर समेत झामुमो, कांग्रेस और अन्य दलों के वरिष्ठ नेता, पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण पहुंचे थे. सभी ने स्व सरयू महतो की सादगी को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गयी थी. मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण सक्रिय थे. श्रद्धांजलि के बाद मुख्यमंत्री कुछ देर तक परिवार के साथ रुके. मौके पर रामगढ़ उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज, दुलमी बीडीओ अमित कुमार, चितरपुर सीओ दीपक मिंज, बजरंग महतो, अमित महतो, संजय पटेल, शालिनी प्रिया मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

