8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कबाड़ दुकान से रेलवे की संपत्ति बरामद

कबाड़ दुकान से रेलवे की संपत्ति बरामद

बरकाकाना. आरपीएफ बरकाकाना ने छापेमारी कर कबाड़ दुकान से भारी मात्रा में रेलवे संपत्ति को बरामद किया है. कैरेज एंड वैगन फुसरो द्वारा कथारा व कोनार साइडिंग से लोडिंग के बाद मालगाड़ी से ब्रेक व गियर पार्ट गायब पाया गया. इसकी सूचना आरपीएफ को दी गयी. आरपीएफ निरीक्षक टीएम अहमद के नेतृत्व में आरपीएफ टीम ने जांच की. जांच के क्रम में गुप्त सूचना पर आरपीएफ छापेमारी दल ने बाेकारो पेटरवार थाना अंतर्गत चापी बस्ती स्थित राजकुमार की कबाड़ दुकान से रेलवे की चोरी के सामान बरामद किया. बरामद सामान में एमटी लोडड डिवाइस गियर बॉक्स छह, वर्टीकल लीवर दो, ऑपरेटिंग लीवर एक, इपीआर एक, कनेक्टिंग लिंक ऑफ ब्रेक सिलिंडर एक, ब्रेक सिलिंडर वर्टीकल लीवर एक, स्लीपिंग नट असेंबली एक, लॉन्ग पुल रोड एंड शार्ट पुल रोड (कट पीस) 25, हैंड ब्रेक कनेक्टिंग लिंक एक, एआर ब्रकेट नौ, एसएबी कैपिटल तीन, होस पाइप हैंगर नौ, डोर कनेक्टिंग लिंक एक, मिसकल्लानेस साइज पिन 40, कंट्रोल रोड हेड दो, टाई हेड तीन, फ्लॉटिंग लीवर एक शामिल हैं. बरामद रेल संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब 31000 रुपये हैं. आरपीएफ की छापेमारी दल को देखकर दुकान संचालक फरार हो गया. फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel