23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कारखानों का निरीक्षण कर मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करें : सभापति

कारखानों का निरीक्षण कर मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करें : सभापति

विधानसभा की पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण समिति ने किया जिले का दौरा रामगढ़. झारखंड विधानसभा की पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण समिति ने गुरुवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया. इस दौरान परिसदन रामगढ़ में अधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति उदय शंकर सिंह ने की. बैठक में समिति के सदस्य रोशनलाल चौधरी, श्वेता सिंह व जिग्गा सुसारन होरो उपस्थित थे. बैठक में सभापति ने जिले में पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण को लेकर विभिन्न विभागों व औद्योगिक इकाइयों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. खनन विभाग, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, वन प्रमंडल, डीएमएफटी, भूमि संरक्षण, भवन प्रमंडल, पथ निर्माण, पेयजल व स्वच्छता, ऊर्जा, उद्यान, कल्याण सहित अन्य विभागों व उद्योगों के प्रतिनिधियों से जानकारी ली. समिति ने सभी औद्योगिक इकाइयों में पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े मानकों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने को कहा. पतरातू, रामगढ़ सहित अन्य क्षेत्रों में स्थित कारखानों का निरीक्षण कर मानकों के पालन को सुनिश्चित कराने काे कहा. सभापति ने कहा कि खनन, क्रशर व उद्योगों से खेती को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होना चाहिए. समिति ने माइनिंग से प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत व नियमित रूप से पानी के छिड़काव को अनिवार्य करने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel