15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पतरातू में एटक के सेमिनार में मजदूरों की समस्याओं पर विमर्श

पतरातू में एटक के सेमिनार में मजदूरों की समस्याओं पर विमर्श

पतरातू. कटिया पंच मंदिर पंचायत भवन, पीटीपीएस पतरातू में एनटीपीसी मजदूर यूनियन (एटक) की ओर से एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का उद्घाटन एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार ने किया. कार्यक्रम में लगभग डेढ़ सौ मजदूरों ने भाग लिया. इस दौरान मजदूरों की विभिन्न समस्याओं जैसे बीमारी, ई-परिचय कार्ड पंजीकरण,अस्पताल सुविधा पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम में इएसआइसी के क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन ने कहा कि 31 दिसंबर तक पंजीकरण कराने वाली संस्थानों पर किसी प्रकार का जुर्माना नहीं लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि पतरातू इंडस्ट्रियल एरिया में फिलहाल 6000 श्रमिक इएसआइसी से पंजीकृत हैं. उन्होंने यूनियन से मजदूरों को इएसआइसी योजना के प्रति जागरूक करें और उन्हें सदस्यता दिलाने में सहयोग करें. सहायक निदेशक अभिषेक कुमार ने कहा कि इएसआइसी की योजनाओं का प्रचार-प्रसार पतरातू प्रखंड में व्यापक रूप से किया जायेगा. रमेंद्र कुमार ने कहा कि पतरातू प्रखंड में कई उद्योग हैं, जिनमें हजारों मजदूर कार्यरत हैं, लेकिन अधिकांश मजदूरों को इएसआइसी की सुविधाओं की जानकारी नहीं है. उन्होंने ईएसआईसी अधिकारियों से पतरातू में शीघ्र एक डिस्पेंसरी या अस्पताल निर्माण की मांग की. राज्य सचिव अशोक यादव ने कहा कि एटक और इएसआइसी मिलकर पूरे झारखंड में मजदूरों को उनके अधिकारों व सुविधाओं के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं. राज्य सचिव मंडल सदस्य नरेश मंडल ने कहा कि ऐसे सेमिनार से मजदूरों का आत्मविश्वास बढ़ता है. एनटीपीसी मजदूर यूनियन (एटक) पीवीयूएनएल शाखा सचिव मनोज कुमार महतो ने कहा कि यूनियन का उद्देश्य मजदूरों तक उनके अधिकार को पहुंचाना है. सेमिनार में इएसआईसी के विवेक कुमार, बी ठाकुर, विनोद बिहारी महतो, पीवीयूएनएल के सेफ्टी अधिकारी अखिलेश शर्मा, सीपीआइ के जिला परिषद सदस्य कमालुद्दीन अंसारी विशेष रूप से उपस्थित थे. मौके पर मनोज पहान, नरेश बेदिया, रमेश महतो, किशोर कुमार, नरेश महतो, बिगन महली, प्रदीप सिंह, सनी लाल, रामेश्वर यादव, गुलशन उरांव, सनी कुजूर, देव मुंडा, अभिजीत कुमार, हसनैन अंसारी, दिनेश महतो, ओमप्रकाश साहू, संदीप ठाकुर, मनीष उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel