गोला. उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल ने बुधवार को गोला प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने विकास कार्यों का निरीक्षण किया. नावाडीह पंचायत के हारुबेड़ा क्षेत्र में डीएमएफटी मद से निर्मित सड़क का निरीक्षण कर गुणवत्ता की समीक्षा की. उन्होंने जेएसएलपीएस के तहत चल रहे मशरूम उत्पादन, वर्मी कंपोस्ट व गेंदा फूल उत्पादन कार्यों का भी जायजा लिया. ग्रामीणों को इसमें अधिक संख्या में शामिल होने को कहा. डीडीसी ने मनरेगा योजना बागवानी, कूप निर्माण और आवास योजना की प्रगति देखी. उन्होंने गुणवत्तापूर्ण कार्य व निर्धारित समय पर पूरा करने काे कहा. उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला का निरीक्षण कर दवा व जांच सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने कमियों को शीघ्र दूर करने को कहा. मौके पर विजय कुमार, सुधा वर्मा, सुकांतो टेटे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

