रामगढ़. रामगढ़ जिला संवेदक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने पंकज प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से रविवार को मुलाकात की. इस दौरान संवेदकों को हो रही परेशानी के बारे में जानकारी दी गयी. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि एकरारनामा के अनुसार पांच फीसदी राशि ही कटौती विपत्र पर करने का प्रावधान है. इसके बावजूद विभाग की ओर से लगभग 40 फीसदी की कटौती की जा रही है. यह पूर्ण रूप से नियम विरुद्ध है. कार्य के विरुद्ध संवेदकों के भुगतान में विभाग द्वारा अनावश्यक रूप से तीन-चार माह देर किया जा रहा है. इसके कारण संवेदकों को काफी परेशानी हो रही है. प्रतिनिधिमंडल ने कार्यपालक अभियंता से आवंटन के बिना टेंडर प्रकाशित नहीं करने, भुगतान के अभाव में कार्य में विलंब होने पर समय अवधि विस्तार की 10 प्रतिशत राशि की कटौती नहीं करने की मांग की. पंकज प्रसाद तिवारी ने कहा कि भुगतान में विलंब को लेकर उपायुक्त व उप विकास आयुक्त से वार्ता के दौरान सहमति बनी थी. इसके कारण भुगतान भी हो रहा है, परंतु कुछ मामले में भुगतान चार-पांच महीने से लंबित है. जिला सचिव दयासागर प्रसाद ने कहा कि रनिंग बिल के भुगतान के समय जांच या भौतिक सत्यापन ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है. कार्यपालक अभियंता ने वरीय पदाधिकारी से वार्ता कर समस्याओं के समाधान का हल निकालने का आश्वासन दिया है. प्रतिनिधिमंडल में सिद्धेश्वर प्रसाद, लाल बिहारी महतो, जितेंद्र कुमार, अनुज तिवारी, रामचंद्र प्रसाद, भानु प्रकाश महतो, सुनील सोनी, पवन यादव, रामसेवक यादव, तरुण यादव, राजकुमार साहू, बलराम महतो, आलम अंसारी, अरुण कुशवाहा, प्रदीप गोप, नीरज प्रताप सिंह, राहुल सिंह, बृजमोहन गोस्वामी, सुनील गोस्वामी, कयूम अंसारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

