17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहमति बनने पर 35 घंटे के बाद इफिको कर्मी के शव को उठाया गया

सहमति बनने पर 35 घंटे के बाद इफिको कर्मी के शव को उठाया गया

जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति देने पर होगी पहल बालदेव बेदिया की मौत रेल से कट कर हो गयी थी, ग्रामीण व परिजन शव रख कर कर रहे थे प्रदर्शन. रामगढ़. एसआरयू इफिको के मिल हाउस ऑपरेटर बालदेव बेदिया की मौत के बाद आश्रित को नौकरी व मुआवजा देने की मांग को लेकर किया गया प्रदर्शन 35 घंटे के बाद समाप्त हो गया. देर रात मृतक के आश्रित, इफिको प्रबंधन व जिला प्रशासन के बीच त्रिपक्षीय वार्ता के बाद सहमति बनी. इसके बाद शव को एसआरयू गेट से उठाया गया. मंगलवार को शव का अंतिम संस्कार किया गया. गौरतलब हो कि ग्रामीण पिछले दो दिन से शव के साथ एसआरयू इफिको गेट के समक्ष धरना दे रहे थे. सोमवार को भी वार्ता विफल रही थी. प्रबंधन के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त किया गया. रामगढ़ एसडीओ की उपस्थिति में इफिको प्रबंधन ने मृतक की पत्नी उलो देवी को सहमति पत्र दिया. इसमें इएफबीएस योजना के तहत मृतक की सेवानिवृत्ति तक 83 हजार रुपये प्रतिमाह, 20 लाख दुर्घटना बीमा, भविष्य निधि, पेंशन, अवकाश नकदीकरण व आवंटित आवास का लाभ दिया जायेगा. अनुकंपा नियुक्ति को लेकर बताया गया कि समिति का गठन किया गया है. वह 15 दिन में जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी. उसके आधार पर नियमानुसार नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इस मौके पर एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, एसआरयू इफिको प्रभारी महाप्रबंधक प्रवीण कुमार गुप्ता, इफिको के एचआर सीनियर मैनेजर यश श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, अनमाेल सिंह, रवि साहू उपस्थित थे. गौरतलब हो कि बालदेव बेदिया की मौत रेल से कट कर हो गयी थी. इसके बाद ग्रामीण व परिजन इफिको गेट के समक्ष शव रख कर प्रदर्शन कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel