हमारी यूनियन की ताकत मजदूर हैं : अरुण सिंह गिद्दी. गिद्दी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में रविवार को एनसीओइए की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता देवनाथ महली ने की. बैठक में विभिन्न ट्रेड यूनियन के लगभग 32 मजदूरों ने एनसीओइए की सदस्यता ग्रहण ली. मजदूर नेता अरुण कुमार सिंह ने माला पहना कर उनका स्वागत किया. जिन मजदूरों ने सदस्यता ली, उनमें प्रदीप कुमार सिंह, चंदन यादव, मनोज यादव, बालेश्वर गंझू, राकेश कुमार, कृष्णा राम, मो. इस्माइल, रमेश सिंह, रोहित महतो, राजेश मांझी, मो इरफान, कुलदीप बेदिया, प्रमोद करमाली, विनोद महतो, विजय मुंडा, रंजीत दीप, संतोष कुमार दास, आजाद खान, शंकर महतो, फिरोज खान, सुरेश गंझू, सुखदेव मांझी, भुवनेश्वर गंझू, शशि तिग्गा, सुलेंद्र मांझी, निरासो देवी, किशोर बेदिया, शंभू बेदिया, इम्तियाज अंसारी शामिल हैं. सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य अरुण कुमार सिंह ने कहा कि लंबे संघर्ष से मजदूरों के बीच यूनियन ने अपनी पहचान बनायी है. संघर्ष की परंपरा को हमेशा जीवित रखा जायेगा. यूनियन हमेशा श्रमिकों के हित में काम करेगी. मजदूर ही हमारी यूनियन की ताकत हैं. बैठक में नागेश्वर महतो, मो साबिर, अशोक करमाली, गजेंद्र आनंद, सूरज, प्रकाश, मुबारक, अमित सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

