गिद्दी. जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर भाकपा -माले ने बुधवार को एक घंटे तक सांकेतिक रूप से सड़क को जाम कर दिया. भाकपा -माले के वरिष्ठ नेता भुवनेश्वर बेदिया ने कहा कि चपरी मोड़ से चुंबा जाने वाली सड़क वर्षों से जर्जर है. इस सड़क से दर्जनों गांव के लोग आना-जाना करते हैं. सड़क की स्थिति काफी खराब है. लोगों को पैदल चलना भी दूभर हो गया है. उन्होंने सरकार व प्रशासन से कहा है कि शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू नहीं करने पर आंदोलन तेज किया जायेगा. सड़क जाम करने वालों में जयनंदन गोप, लालचंद बेदिया, लाका बेदिया, रामवृक्ष बेदिया, छोटेलाल दास, कुलदीप बेदिया, शांति देवी, कुंवर राम, बबलू भुइयां, छोटेलाल करमाली, संतोष मोदी, बसंत प्रजापति, विकास गोप, गंगाधर गोप, यासिन बेदिया, मो अख्तर, राजू शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

