10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रन फॉर झारखंड में अधिकारियों के साथ दौड़े जिलेवासी

रन फॉर झारखंड में अधिकारियों के साथ दौड़े जिलेवासी

दौड़ के विजेताओं को किया गया सम्मानित रामगढ़. जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय, रामगढ़ के तत्वावधान में मंगलवार को रन फोर झारखंड का आयोजन किया गया. दौड़ का शुभारंभ उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल ने किया. इसकी शुरुआत पटेल चौक से होकर अनुमंडल कार्यालय जाकर समाप्त हुई. उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल ने कहा कि जीवन में खेल का अलग महत्व होता है. खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है. उन्होंने सभी से नियमित रूप से खेल व शारीरिक गतिविधियों में समय देने की अपील की. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा रवींद्र कुमार गुप्ता, जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम सहित जिला, प्रखंड स्तरीय अधिकारी के अलावा जिले के विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. पुरुष वर्ग में सिद्ध कुमार, सूरज नायक, आशीष गोराई व महिला में श्रद्धा कुमारी, अंजू कुमारी व नंदनी कुमारी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel