पतरातू. हेसला पंचायत स्थित पटेल चौक पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पटेल सेवा संघ के तत्वावधान में मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के संयोजक सुजीत कुमार पटेल ने की. मुख्य अतिथि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोशनलाल चौधरी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. श्री चौधरी ने कहा कि हमें गर्व है कि हमें ऐसे महापुरुष की जयंती मनाने का अवसर मिला, जिन्होंने अखंड भारत के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभायी. सरदार पटेल ने वह भारत बनाया, जहां सभी जाति व समुदाय के लोग एकजुट होकर रहते हैं. संघ संयोजक सुजीत कुमार पटेल ने कहा कि आज भारत की 562 रियासतों का एकीकरण सरदार पटेल के दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है. उन्होंने खंड-खंड भारत को एक सूत्र में पिरोया. मैक्स लाइफ केयर हॉस्पिटल की ओर से फ्री मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया. वारिस पब्लिक स्कूल, किड्स ए जूनियर स्कूल, डीजे पब्लिक स्कूल, आदर्श शिशु विद्या मंदिर के बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य एवं भाषण प्रस्तुत किया. मौके पर सीआइएसएफ कमांडेंट वीएस प्रतिहार, सहायक कमांडेंट सुशील कुमार, पीवीयूएनएल प्रमुख जियाउर रहमान, राजेश डुंगडुंग, नवीन साहू, मुखिया किशोर कुमार महतो, पंसस अनीता जैन, वीरेंद्र कुमार झा, डॉ डी लाहा, डॉ मनोज कुमार गुप्ता, डॉ सुनील सिंह, डॉ सुमन कुमारी, डॉ सुषमा शर्मा, प्रदीप महतो, दुर्गाचरण प्रसाद उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

