घाटोटांड़. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिविजन में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनियों में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ( जेएलकेएम) के बैनर तले बुधवार को सीएमसी गेट के समक्ष धरना दिया गया. धरना का नेतृत्व जेएलकेएम के प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने किया. मौके पर मांडू विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बिहारी महतो ने कहा कि बंजी, बारूघुटू, केदला, कसमार, दुनी व पूंडी गांव के स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग को लेकर पिछले दिन आउटसोर्सिंग कंपनियों को मांग पत्र दिया गया था. आज तक रोजगार नहीं दिया गया. आउटसोर्सिंग कंपनी के पदाधिकारियों ने बताया कि उनके पास पहले से मजदूर अधिक हैं. इसमें अधिकांश कर्मचारी स्थानीय हैं. काम कम होने के बाद भी उन्हें हटाया नहीं गया है. अब और मजदूरों को फिलहाल नहीं रखा जा सकता है. धरना में रवि महतो, दिलीप महतो, लीलावती देवी, अनीता देवी, निखिल कुमार, धनेश्वर गांझू, नरेश कुमार, दिनेश गांझू, सुनील गांझू, रवि कुमार, उमेश उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

