नहीं शुरू हुआ सेल, तो सेल समिति ठप कर सकती है कोयला डिस्पैच. भुरकुंडा. भुरकुंडा रोड सेल मामले पर भुरकुंडा थाना में रविवार को आयोजित बैठक बेनतीजा रही. सीसीएल प्रबंधन की ओर से बुलायी गयी इस बैठक में विभिन्न समितियों के बीच समन्वय बनाने की कोशिश की गयी, लेकिन अंत तक प्रयास सफल नहीं हो सका. उल्लेखनीय है कि सेल संचालन समिति के लगातार दबाव के बाद रोड सेल चालू करने के लिए प्रबंधन व समिति के लोग एसडीओ रामगढ़ से मिले थे. इसके बाद तीन नवंबर से सेल चालू करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन एक पक्ष हक-हिस्सेदारी व संचालन में भागीदारी की मांग को लेकर अभी भी असंतुष्ट है. असंतुष्टों को संतुष्ट करने के लिए रविवार की बैठक बुलायी गयी थी, लेकिन पक्ष-विपक्ष दोनों हक-अधिकार का हवाला देकर अपनी जिद पर अड़े रहे. इसके कारण बैठक में सेल चालू करने को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका. मामले से नाराज संचालन समिति के लोगों ने कहा है कि यदि घोषित तिथि तीन नवंबर को सेल चालू नहीं होगा, तो भुरकुंडा कोलियरी का चक्का जाम कर दिया जायेगा. बैठक में पीओ कुमार राकेश सत्यार्थी, प्रदीप मांझी, रंजीत बेसरा, कैलाश प्रसाद, वीरेंद्र यादव, राजन करमाली, सन्नी बेसरा, अजय साहू, शंकर मांझी, राजाराम प्रसाद, सुनील, ठुरका मांझी, आजाद भुइयां, महेश मांझी, धनीराम मांझी, श्रीनाथ करमाली, विजय मुंडा, टुनटुन पांडेय उपस्थित थे. क्यों नहीं बनी बात : थाना में आयोजित बैठक में एक पक्ष सेल संचालन के लिए 20 सदस्यीय नयी समिति चाहता था. इस समिति में चारों राजस्व गांव बलकुदरा, देवरिया, कुरसे व दुंदूवा से चार-चार प्रतिनिधि व पुरानी सेल समिति के चार प्रतिनिधि रखने का प्रस्ताव उनके द्वारा दिया गया. पुरानी समिति 30 सदस्यीय कमेटी चाहती थी. इसमें राजस्व गांव के 16 व पुरानी समिति के 14 सदस्य रखने की मांग शामिल थी. लंबी चर्चा के बाद भी बीच का कोई रास्ता नहीं निकला. बैठक बेनतीजा रही. उधर, सीसीएल द्वारा लोकल सेल के लिए आवंटित कोयला पांच नवंबर तक ही उठाया जाना है. इसके बाद कोयला के डीओ की अवधि समाप्त हो जायेगी. इससे सभी पक्षों को हानि होगी. भविष्य में लोकल सेल खुलने का इंतजार और लंबा हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

