पतरातू. भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र कुमार महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि पतरातू प्रखंड में करीब पांच करोड़ की लागत से सात सड़कों व नाली का निर्माण होगा. इसके लिए वित्तीय व तकनीकी स्वीकृति मिल गयी है. एक करोड़ 80 लाख की लागत से कटिया बस्ती गरेवाटांड़ के तिलकचंद महतो हनुमान मंदिर से पुतरिया नदी, शिव मंदिर गैस गोदाम, न्यू मार्केट पीटीपीएस कॉलेज, रोड नंबर एक होते हुए शहीद निर्मल महतो चौक पीसीसी सड़क का निर्माण होगा. इसी तरह, 94 लाख की लागत से सांकुल के उमेश सिंह के घर से कन्या मध्य विद्यालय पतरातू बस्ती तक पीसीसी व गार्डवाल, 46 लाख की लागत से जुमरा गांव में बुधवा बेदिया के घर से सरना स्थल तक पीसीसी, 13 लाख से पटेल नगर में संजय राम के घर से सागर ठाकुर के घर तक नाली निर्माण, 20 लाख से जोबो खपिया अखाड़ा से मुखवा नायक के घर तक पीसीसी, एक करोड़ की लागत से केके सयाल में पीसीसी, 36 लाख की लागत से उच्चरिंगा नायक टोला से आंगनबाड़ी तक पीसीसी का निर्माण होगा. श्री महतो ने कहा कि विधायक रोशनलाल चौधरी के प्रयास से इन योजनाओं की स्वीकृति मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है