7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेड़वा टोला की सड़क जर्जर

मांडू प्रखंड अंतर्गत बसंतपुर पंचायत के बेड़वा टोला की सड़क पांच सालों से जर्जर है. इससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

केदला. मांडू प्रखंड अंतर्गत बसंतपुर पंचायत के बेड़वा टोला की सड़क पांच सालों से जर्जर है. इससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण की समस्या की ओर किसी का ध्यान नहीं है. इसे लेकर लोगों में रोष का महौल व्याप्त है. इस संबंध में बेड़वा टोला निवासी संजुल टुडू, मरिया दास, राजू हासदा, मोती लाल टुडू, जीतन मुर्मू, जगना टुडू, बबलू किस्कू ने कहा कि बेड़वा टोला आनेवाली पांच सौ मीटर की सड़क की हालत काफी दयनीय है. इस मार्ग से पैदल चलना काफी मुश्किल हो गया है. मार्ग पर बड़े- बड़े पत्थर निकल आये है. दो पहिया व चार पहिया वाहन के लिये मार्ग खतरे की ओर इशारा कर रहा है. इस मार्ग से आने जाने वाले बाइक सवार हमेशा गिर के चोटिल होते रहते हैं. उन्होंने कहा कि लंबे समय से टोला के लोग सड़क की मार झेल रहे हैं. इस ओर पंचायत प्रतिनिधि का कोई ध्यान नहीं है. चुनाव के समय प्रत्याशी द्वारा सड़क बनाने का आश्वासन दिया जाता है. लेकिन जीतने के बाद कई प्रत्याशी ग्रामीणों की समस्या नहीं सुनता है. ग्रामीणों ने कहा कि इस बार जो प्रत्याशी ग्रामीण के हीत में सही आश्वासन देगा. बेड़वा टोला के करीब 200 से अधिक वोट वैसे ही प्रत्याशी को दिया जायेगा. ग्रामीण ने इसका निर्णय बैठक कर ले लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें