फोटो फाईल : 5 चितरपुर ए – कार्यस्थल पर पहुंचे सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं अन्य :- भारत माला सड़क में अनियमितता पर सांसद का सख्त रुख, काम बंद रखने का अल्टीमेटम दुलमी. ओरमांझी-जैनामोड़ भारतमाला परियोजना के तहत बन रही सड़क में अनियमितता और सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एक्शन मोड में नजर आये. कुल्ही चौक के पास सड़क निर्माण कार्य को लेकर उन्होंने ग्रामीणों के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए स्पष्ट कहा कि जब तक इंट्री प्वाइंट, अंडरपास निर्माण और अन्य सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन नहीं किया जायेगा, तब तक सड़क निर्माण कार्य बंद रहेगा. ग्रामीणों का आरोप है कि उतरने-चढ़ने के लिए निर्धारित इंट्री प्वाइंट और सड़क के आर-पार आवागमन के लिए अंडरपास बनाये बिना ही मिट्टी भराई का कार्य शुरू कर दिया गया है, जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है और दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. सांसद श्री चौधरी ने बताया कि इस संबंध में वे पूर्व में ही एनएचएआई और भारतमाला परियोजना के अधिकारियों को लिखित रूप से अवगत करा चुके थे और स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि आवश्यक संरचनाओं के बिना कोई कार्य नहीं होगा, इसके बावजूद नियमों की अनदेखी की गयी. सूचना मिलते ही सांसद श्री चौधरी स्थानीय प्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई गंभीर खामियां सामने आयी. सड़क निर्माण के दौरान बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई की गयी, लेकिन उसके अनुपात में पौधरोपण नहीं किया गया. वहीं सड़क के समीप से 1 लाख 33 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है, जो भविष्य में बड़े हादसे का कारण बन सकती है. सांसद ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी और एनएचएआई के डायरेक्टर से टेलीफोन पर बात कर चेतावनी दी कि जबतक इंट्री प्वाइंट, अंडरपास निर्माण और अन्य सुरक्षा मानकों का पालन नहीं होता है, तबतक सड़क निर्माण कार्य बंद रहेगा. उधर, एनएचएआई की ओर से वार्ता के लिए तीन दिन का समय मांगा गया है. सांसद ने चेतावनी देते हुए कहा कि तय समय सीमा के भीतर मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर वे ग्रामीणों के साथ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. मौके पर अंचलाधिकारी दुलमी, प्रा प्राइवेट लिमिटेड के एमडी, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, आजसू प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार, मनोहर महतो, परमेश्वर महतो, प्रकाश महली, देवधारी महतो, आकाश कुमार, शिवचरण महतो, सलखु महतो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

