19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..धार्मिक अनुष्ठान से क्षेत्र में आती है सुख, शांति और समृद्धि : सुनीता चौधरी

चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के बड़कीपोना में श्री श्री 108 राम लखन हनुमत प्राण प्रतिष्ठा पांच दिवसीय महायज्ञ को लेकर मंगलवार को ध्वजारोहण (भूमि पूजन) कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

.. महायज्ञ को लेकर हुआ ध्वजारोहण फोटो फाइल : 18 चितरपुर ए – कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि व अन्य :- दो अप्रैल से छह अप्रैल तक होगा महायज्ञ :- जय श्री राम के जयकारों से गूंजा क्षेत्र चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के बड़कीपोना में श्री श्री 108 राम लखन हनुमत प्राण प्रतिष्ठा पांच दिवसीय महायज्ञ को लेकर मंगलवार को ध्वजारोहण (भूमि पूजन) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुनीता चौधरी शामिल थीं. श्रीमती चौधरी ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान से क्षेत्र में सुख, शांति व समृद्धि आती है. साथ ही क्षेत्र का वातावरण शुद्ध होता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन में सभी को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. इस दौरान बाजे-गाजे के साथ ध्वजारोहण यात्रा निकाली गयी. जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण नगर भ्रमण में शामिल हुए. लोगों ने जय श्री राम, जय हनुमान, राम लखन जानकी जय हनुमान की आदि जयकारे लगाये. जिससे पूरा क्षेत्र भक्ति जयकारों से गूंजता रहा. यज्ञाचार्य सत्येंद्र कुमार उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ध्वजारोहण (भूमिपूजन) कराया. तत्पश्चात लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. गौरतलब हो कि दो अप्रैल से छह अप्रैल तक महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जायेगा. जिसकी सफलता को लेकर ग्रामीणों के सहयोग से आयोजन समिति के लोग जुटे हुए हैं. मौके पर अध्यक्ष अमृतलाल मुंडा, मुख्य संरक्षक मुखिया अरविंद कुमार सिंह, शंभु कुमार, विद्यासागर कुशवाहा, प्रदीप कुमार, जीतभन महतो, रामनारायण महतो, रामध्यानी दांगी, लालकिशुन महतो, नंदकिशोर दांगी, वेदप्रकाश वर्मा, अमृत कुमार, आकाश कुमार, कृष्ण मुरारी, पवन कुमार, प्रदीप मुंडा, भीष्मदेव दांगी, रामचंद्र महतो, शिशुपाल कुमार, प्रीतम कुमार, सरिता देवी, मीना मुंडा, पूनम देवी, तारा कुमारी, विजय कुमार, पिंटू कुमार, मंटू कुमार, मिथुन कुमार, नवल दांगी, जगरनाथ राम दांगी, भयहरण दांगी, रोशन कुमार, मनोज कुमार, ओमप्रकाश कुमार, सदानंद रविदास, निर्मल कुमार सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel