रामगढ़. भाजपा रामगढ़ जिला इकाई के तत्वावधान में गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय रामगढ़ स्थित होटल ला मेरिटल के सभागार में वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर प्रेस वार्ता की गयी. कार्यक्रम के जिला संयोजक सह भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रंजन फौजी ने बताया कि एक अक्तूबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल में वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष के पूरे होने पर इसे उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था. स्वतंत्रता संग्राम में वंदे मातरम गीत की महत्वपूर्ण भूमिका को ध्यान में रखते हुए इसके लिए 150 वर्ष के स्मरणार्थ राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. बताया कि देश भर में विभाजन के विरोध में हुए आंदोलन के दौरान वंदे मातरम राष्ट्रवाद, एकता व ब्रिटिश शासन के विरोध प्रतिरोध का सशक्त प्रतीक बन गया. देखते -देखते यह स्वदेशी आंदोलन का प्रमुख नारा बन गया. कई क्रांतिकारियों ने इस गीत को आत्मसात कर फांसी के फंदे पर झूल गये. राष्ट्रीय भावना व प्रेरक प्रभाव के कारण ब्रिटिश सरकार ने इस नारे के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था. बाद में भी कांग्रेस व उनके नेताओं ने विभिन्न मंचों पर वंदे मातरम के प्रति अपनी असहिष्णुता दिखायी. 2019 में मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सचिवालय में वंदे मातरम पर प्रतिबंध लगा दिया था. तेलंगाना सरकार ने भी स्कूलों में वंदे मातरम गीत को अनिवार्य नहीं करने को कहा है. बताया कि वंदे मातरम को लेकर सरकारी, निजी विद्यालय व महाविद्यालयों में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम विषय पर निबंध, चित्रकला, कविता आदि विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. प्रेस वार्ता में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रणंजय कुमार, वरिष्ठ नेता डॉ संजय प्रसाद सिंह, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र प्रजापति, जिला मंत्री सरदार अनमोल सिंह, राजीव पामदत्त, भीमसेन चौहान, प्रवीण कुमार सोनू, सूर्यवंश श्रीवास्तव, धीरज कुमार साहू, जय किशोर ठाकुर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

