उरीमारी. शांति निकेतन विद्यालय, बगरैया में गुरुवार को चित्रकला व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में छात्राओं को चार समूहों में बांटा गया. पहले समूह में स्वास्तिक कुमारी, इंदु कुमारी, दीपिका कुमारी, लक्ष्मी मरांडी, आदिति कुमारी, मुस्कान कुमारी, शांति कुमारी, दूसरे समूह में सोनल कुमारी, नितिका कुमारी के नेतृत्व में ज्योति बास्के, शिवानी कुमारी, परी कुमारी, नंदनी कुमारी, मीना कुमारी, तीसरे समूह में यशोदा, अनीशा कुमारी, पूनम सोरेन, तेजल सोरेन, कशिश सोरेन, चौथे समूह में मीरा कुमारी,अनुष्का चौधरी, ममता मुर्मू, संजना कुमारी, संगम कुमारी थे. मौके पर विद्यालय के निदेशक नरेश करमाली, प्रधानाध्यापक दिनेश करमाली व शिक्षक पिंटू कुमार, रंजीत करमाली, राजू बेसरा, पूनम सरोज किंडो, अर्चना कुमारी, सूरज कुमार, बिनोद हांसदा, सुशील कुमार, सेवामुनी टुडू, बबीता सोरेन, पूनम भारती, चेतो मांझी, अनोखा कुमारी, विकास करमाली, बसंती देवी सबिता देवी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

