Accident in Chuttupalu Ghati | रामगढ़, सलाउद्दीन: राजधानी रांची के रामगढ़ स्थित चुटूपालू घाटी में आज रविवार की सुबह पर्यटन विभाग की बस पलट गयी. बस पलटने से सड़क पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. जानकारी के अनुसार बस (एच05 बी एक्स 1673) का कल रात घाटी में ब्रेकडाउन हो गया था. आज सुबह जब मरम्मत का कार्य शुरू किया गया, तो अचानक बस लुढ़ककर पलट गयी. गनीमत रही कि बस में कोई नहीं था. इस कारण किसी के जान को कोई खतरा नहीं हुआ. क्रेन के सहायता से बस को हटाने का प्रयास किया जा रहा है. फोर लेन का एक रूट क्लियर हुआ है.
अनियंत्रित होकर पलटी बस
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कल शनिवार की रात से बस घाटी में खड़ी थी. आज रविवार की सुबह बस में खराबी ठीक करने के लिए काम शुरू किया गया. मैकेनिक ने जैसे ही काम शुरू किया, अचानक बस घाटी में लुढ़कने लगी और अनियंत्रित होकर पलट गयी. बस पलटते ही सड़क जाम हो गयी. रामगढ़ और रांची दोनों ही ओर से गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
बाल-बाल बचा मोटरसाइकिल सवार युवक
इधर जैसे ही बस लुढ़क कर घाटी की ओर पलटने वाला था पास से एक मोटरसाइकिल गुजर रहा था. गनीमत रही कि मोटरसाइकिल सवार युवक गाड़ी छोड़ वहां से भाग निकला, जिससे उसकी जान बची. वहीं मोटरसाइकिल बस के नीचे आ गया. युवक पूरी तरह सुरक्षित है. क्रेन से ट्रक को किनारे किया गया है. दोनों ओर से जो गाड़ी फंसी हुई है. सामान्य होने में अभी थोड़ा समय लगेगा.

