गोल्ड मेडल जीतने वाले तीन खिलाड़ी नेशनल प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा फोटो फाइल : 12 चितरपुर सी – रामगढ़ जिला के खिलाड़ी चितरपुर. झारखंड राज्य वुशु एसोसिएशन के तत्वावधान में रांची के आर के आनंद ग्रीन बॉल्स स्टेडियम में 21वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें रामगढ़ जिला के 16 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. जिसमें 14 खिलाड़ियों ने विभिन्न किलोग्राम भार में बेहतर प्रदर्शन कर मेडल प्राप्त किया. जिसमें श्रवण कुमार महतो, विपुल कुमार और लीलावती कुमारी को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ. जबकि जयदीप कुमार, सुदेश कुमार, आदित्य कुमार, मोनू कुमार, परी कुमारी और खुशी कुमारी ने सिल्वर मेडल जीता. वहीं विवेक कुमार, बादल कुमार, अशोक कुमार, स्वाति कुमारी और निधि कुमारी ने कांस्य पदक जीत कर ओवरऑल तीसरा स्थान प्राप्त किया. यहां गोल्ड मेडल जीतने वाले तीनों खिलाड़ी 26 मई से तमिलनाडु में होने वाले 21वीं सब जूनियर नेशनल वुशू प्रतियोगिता में भाग लेंगे. रामगढ़ जिले के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर क्षेत्र के लोगों में हर्ष है. बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, रजरप्पा महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद, समाजसेवी पीयूष चौधरी, समाजसेवी साहिल अनवर, रामगढ़ जिला वुशू एसोसिएशन के सचिव सह कोच गौरी शंकर महतो, चितरपुर कॉलेज की प्राचार्या डॉ संज्ञा, एपेक्स पब्लिक स्कूल के निदेशक भागीरथ महतो, उपेंद्र कुमार महतो, तपेश्वर महली, चंद्रशेखर राम करमाली, शैलेंद्र करमाली, आनंद तिग्गा प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार, चंद्रदेव साव, विवेक कुमार वर्मा, गौतम सिंह बम, प्रवीण कुमार, अमन कुमार, खुशी कुमारी, रानी कुमारी, सौरभ कुमार, ज्ञान गौरव, परी कुमारी, बसंत कुमार, सुमित कुमार, राजकुमार सहित कई ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है