13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राकोमयू ने परियोजना पदाधिकारी को सौंपा मांगपत्र

राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने सीसीएल की केदला भूगर्भ परियोजना के पीओ को 20 सूत्री मांगपत्र सौंपा.

फोटो 13 केदला 01 अधिकारी को मांगपत्र सौंपते राकोमयू के नेता केदला. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने सीसीएल की केदला भूगर्भ परियोजना के पीओ को 20 सूत्री मांगपत्र सौंपा. इसमें कहा है कि राकोमयू शाखा का कार्यालय के लिए आवास आवंटन करने, खनन विभाग में कार्य कर रहे कामगारों को प्रमोशन देने, कामगारों को एक ही पद पर पांच वर्ष से अधिक समय हो जाने और समय अवधि पूरा हो जाने पर प्रमोशन देने, कैंप लैंप रूम हाल में सामान्य पाली में एक सफाई कर्मी नियमित रूप से देने, परियोजना कार्यालय और माइंस पीट ऑफिस में बिजली कटने की स्थिति में लाइट का वैकल्पिक व्यवस्था जनरेटर या इनवर्टर के माध्यम से पावर उपलब्ध करने, ताकि कामगारों के कार्य के समय समस्या उत्पन्न नहीं हो, भारत भ्रमण और नगर भ्रमण का भुगतान आवेदन जमा माह में या जमा करने के अगले माह तक भुगतान करना सुनिश्चित की जाये, इलेक्ट्रिकल का कार्य और खतरा को देखते हुए इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर और इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रीशियन के कमी को पूरा करने, रविवार को अस्पताल खुला रखा जाये सहित आदि मांग शामिल है. मांग पत्र सौंपनेवालों में शाखा अध्यक्ष रवि रजवार व शाखा सचिव प्रभात कुमार राम, सुजीत कुमार, मो. अयूब अंसारी, बिरजू उरांव, मंडल कुमार चौधरी, मनोज कुमार, सीताराम महतो, वंशी महतो, शिवम कुमार साव, रंजीत कुमार, सुनील डुंगडुंग, उमाशंकर पासवान, मदन प्रताप सिंह, हैदर हुसैन, सत्येद्र नोनिया आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel