रामगढ़. विश्व हिंदू परिषद की संगठन दुर्गा वाहिनी और मातृशक्ति की बहनों ने शुक्रवार को रामगढ़ थाना में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. दुर्गा वाहिनी की बहनों ने पुलिस कर्मियों के माथे पर तिलक लगा कर आरती उतारी. दुर्गा वाहिनी जिला सह संयोजिका प्रियंका कुमारी व मातृशक्ति की पूर्णिमा वर्मा ने बताया कि दुर्गा वाहिनी द्वारा प्रत्येक वर्ष पूरे देश भर में पुलिस कर्मियों व सुरक्षाबलों के बीच रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. मुस्कान कुमारी ने कहा कि पुलिस वाले भाई-बंधु सदैव हमारी रक्षा एवं सेवा में तत्पर रहते हैं. इस अवसर पर निम्मी कुमारी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

