:::: नवरात्र को लेकर भक्ति में डूबा क्षेत्र, श्रद्धालु और साधक हवन कुंडों में यज्ञ, हवन और पाठ में लीन दिखे रजरप्पा. रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर में शारदीय नवरात्र की शुरुआत सोमवार को श्रद्धा और आस्था के साथ हुई. नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की प्रथम स्वरूपा मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गयी. सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे और मां का दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की. दिन भर मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ लगी रही. नवरात्र के शुभारंभ पर मंदिर प्रक्षेत्र में श्रद्धालु और साधक हवन कुंडों में यज्ञ, हवन और पाठ में लीन दिखे. नवरात्र को खास बनाने की योजना : नवरात्र को खास बनाने के लिए मां छिन्नमस्तिके मंदिर को कोलकाता से मंगाये गये रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जा रहा है. कोलकाता के कारीगरों द्वारा की जा रही इस सजावट ने मंदिर का रूप निखार दिया है. श्रद्धालु इसे देख कर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं. लगातार फोटो व वीडियो बना कर याद संजो रहे हैं. नवरात्र के पहले दिन से ही पूरा रजरप्पा क्षेत्र भक्ति और आस्था के रंग में सराबोर हो गया है. आसपास के मंदिरों में भी हो रही है पूजा : नवरात्र का उत्सव केवल रजरप्पा मंदिर तक सीमित नहीं है. रजरप्पा प्रोजेक्ट, चितरपुर, मारंगमरचा, बड़कीपोना, बोरोबिंग समेत पूरे क्षेत्र के दुर्गा मंदिरों में भी मां दुर्गा की प्रथम स्वरूपा की पूजा-अर्चना की गयी. सभी स्थानों पर भक्तों ने दीप प्रज्वलित कर परिवार व समाज की खुशहाली की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

