बरकाकाना. मादक पदार्थ के दुरुपयोग पर रोक लगाने को लेकर मंगलवार को श्री नारायण उच्च विद्यालय, बरकाकाना के तत्वावधान में जागरूकता रैली निकाली गयी. इसमें विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. रैली स्कूल परिसर से शुरू होकर रेल विहार कॉलोनी, तेलियातू, मेन रोड, रेलवे जोड़ा तालाब, ट्रैफिक कॉलोनी होते हुए पुन: वापस विद्यालय पहुंची. इस अवसर पर समाज के सभी वर्ग विशेष कर युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया. प्राचार्य विनय कुमार अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य से बढ़ कर जीवन में कुछ नहीं है. नशा सामाजिक बुराई है. इसका सेवन किसी प्रकार से हितकारी नहीं है. मौके पर प्रधानाचार्य विनय कुमार अग्रवाल, नोडल प्रभारी अनूप द्विवेदी, आलोक कुमार मिश्र, शिव बच्चन कुमार महतो, राकेश कुमार, रंजन कुमार सिंह, नूपुर, मुनिता कश्यप, मंजू कुमारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है