9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोला के बड़काजारा में छापामारी, 150 टन कोयला जब्त

गोला थाना क्षेत्र के बंदा बड़काजारा के समीप शनिवार को जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में छापमारी की गयी. जहां अवैध खनन स्थल से भारी मात्रा में कोयला जब्त किया गया है

गोला.

गोला थाना क्षेत्र के बंदा बड़काजारा के समीप शनिवार को जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में छापमारी की गयी. जहां अवैध खनन स्थल से भारी मात्रा में कोयला जब्त किया गया है. जब्त कोयले को हाइवा के माध्यम से गोला थाना लाया गया. इस संबंध में विभाग द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. बताया जाता है कि लगभग पिछले एक माह से दामोदर नद के किनारे बंदा बड़काजारा के समीप अवैध कोयले का खनन और उठाव पोकलेन से किया जा रहा था. जिसे हाइवा, ट्रक और ट्रैक्टरों के माध्यम से अन्यत्र स्थल पर भंडारण किया जा रहा था. जहां से रात के अंधेरे में कोयले को एलपी ट्रक सहित विभिन्न मालवाहक वाहनों से यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल आदि मंडियों में भेजा जाता था. इसकी जानकारी मिलने के बाद जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक के नेतृत्व में छापामारी किया गया. पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया में बड़काजारा से पोकलेन से कोयला उठाव का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा था. इसके बाद यहां बड़ी कार्रवाई की गयी. सूत्रों की मानें तो अवैध कोयला खनन और तस्करी में एक स्थानीय व्यक्ति सहित धनबाद एवं बोकारो के दो व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है. अगर इस मामले की उच्च स्तरीय गहनता से जांच हुई, तो बड़ा खुलासा हो सकता है. उधर, रजरप्पा थाना क्षेत्र के जानियामारा, सिल्ली थाना क्षेत्र के स्वर्णरेखा नदी के समीप गेड़ेवीर एवं झालदा थाना क्षेत्र के डाकागढ़ा के समीप अवैध कोयले कारोबार जोरों से किया जा रहा है.क्या कहते हैं डीएमओ

इस संबंध में डीएमओ निशांत अभिषेक ने बताया कि कोयला का अवैध खनन और भंडार स्थल बंदा के बड़का जारा से 150 टन अवैध कोयला जब्त किया गया है. जिसे गोला थाना परिसर में रखा गया है. साथ ही इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले से संबंधित किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गयी है. डीएमओ ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एवं सोशल मीडिया में वायरल हो रहे फोटो एवं वीडियो के आधार पर उक्त कार्रवाई की गयी है. छापामारी अभियान में गोला थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप सहित कई अधिकारी व जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel