19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्क्रमित उच्च विद्यालय, सुतरी को प्लस टू में बदलने की मांग तेज

उत्क्रमित उच्च विद्यालय, सुतरी को प्लस टू में बदलने की मांग तेज

प्लस टू बनने से गांव में ही मिलेगा बच्चों को उच्च शिक्षा का अवसर : ग्रामीण प्रतिनिधि, गोला गोला प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, सुतरी को प्लस टू उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने की मांग अब जोर पकड़ चुकी है. गांव के ग्रामीण व अभिभावकों और स्थानीय प्रतिनिधियों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से विद्यालय को प्लस टू स्तर तक उन्नत करने की अपील की है. ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय के प्लस टू बनने से सुदूरवर्ती व आर्थिक रूप से कमजोर आदिवासी बहुल क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा अपने ही गांव में प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. ग्रामीणों ने बताया कि संसाधन व आर्थिक सीमाओं के कारण कई छात्र–छात्राएं मैट्रिक के बाद अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं. यदि सुतरी विद्यालय को प्लस टू का दर्जा मिल जाये, तो बच्चे बिना किसी आर्थिक बोझ के इंटर तक की पढ़ाई गांव में ही पूरी कर पायेंगे. ग्रामीण अर्जुन प्रसाद ने कहा यह विद्यालय काफी पुराना और आसपास के कई गांवों के छात्रों का केंद्र है. प्लस टू बनने से छात्रों को आगे की पढ़ाई में सुविधा होगी. पूर्व मुखिया आनंद कुमार बेदिया ने भी इस मांग का समर्थन करते हुए कहा कि पंचायत एवं प्रखंड स्तर की बैठकों में भी यह मुद्दा लगातार उठाया जाता रहा है. उन्होंने सरकार से शीघ्र निर्णय लेने की अपील की. श्रीकांत मल्होत्रा ने कहा कि गांव के बच्चों को इंटर तक की पढ़ाई करने में काफी दिक्कत होती है. उक्त विद्यालय का प्लस टू में उत्क्रमित होने से उन्हें सुविधा मिलेगी. सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा गोला के प्रखंड अध्यक्ष मेहीलाल हांसदा ने बताया कि विद्यालय प्लस टू के लिए आवश्यक सभी मानकों को पूरा करता है और इस संबंध में प्रस्ताव भी जिला कार्यालय भेजा जा चुका है. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के हित में इसे जल्द से जल्द प्लस टू उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करना आवश्यक है. विद्यालय के सहायक अध्यापक सत्यनारायण बेदिया ने बताया कि यहां अधिकांश छात्राएं अनुसूचित जनजाति समुदाय से आती हैं. संसाधनों के अभाव में कई छात्राएं मैट्रिक के बाद शिक्षा जारी नहीं रख पाती हैं. प्लस टू की सुविधा मिलने पर उन्हें गांव में ही इंटर तक की पढ़ाई आसानी से उपलब्ध हो सकेगी. कांग्रेस नेता बजरंग महतो ने कहा कि मैं विधायक ममता देवी व शिक्षा मंत्री से मिलकर स्कूल को शीघ्र उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय उत्क्रमित करने की मांग करूंगा, ताकि बच्चों को इंटर तक की पढ़ाई सुलभ हो सके. जिला में पत्र भेजा गया है : प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुलोचना कुमारी ने बताया कि गोला प्रखंड से उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुतरी सहित अन्य पांच विद्यालयों का प्लस टू उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने की मांग के लिए जिला में पत्र भेजा गया है. आगे की प्रक्रिया जिला के अधीन होती है. ग्रामीणों की यह एकजुट मांग शिक्षा के प्रति बढ़ती जागरूकता और क्षेत्र के बच्चों के बेहतर भविष्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel