गिद्दी. प्रदूषण के विरोध में कई ग्रामीणों ने मंगलवार को सिरका आउटसोर्सिंग का उत्पादन कार्य घंटों बाधित रखा. कोलियरी प्रबंधन के आश्वासन पर ग्रामीणों ने शाम साढ़े पांच बजे आंदोलन वापस ले लिया. सिरका क्षेत्र की कई महिलाएं व लोग सुबह 10 बजे परियोजना पहुंचे और ओबी से लदे आउटसोर्सिंग के कई वाहनों को रोक दिया. ग्रामीणों ने कहा कि सिरका कोलियरी में आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा जो ओबी गिराया जा रहा है, उससे प्रदूषण फैल रहा है. प्रदूषण से गंभीर बीमारियां फैलने की संभावना हैं. ओबी से उड़ने वाले धूलकण से पेयजल स्त्रोत भी प्रभावित हो रहे हैं. इससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. सिरका परियोजना पदाधिकारी दिलीप कुमार ने ग्रामीणों से वार्ता की. उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए पानी का छिड़काव सहित कई कदम उठाये जायेंगे. इसके बाद लोगों ने आंदोलन वापस ले लिया. आंदोलन में ईश्वर राम, लालू राम, संजय महतो, मुकेश, भुवनेश्वर, दीपक, रामप्रकाश, संतोष, दुर्गा, अजय शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

