6बीएचयू0001-उरीमारी के कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि, 0002-सयाल के जुलूस में शामिल लोग. उरीमारी. सयाल व उरीमारी क्षेत्र में रविवार को रामनवमी का जुलूस निकाला गया. उरीमारी के जरजरा चौक पर क्षेत्र के सभी जुलूस का मिलान हुआ. जुलूस में शामिल लोग महावीरी झंडे व पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र के साथ पहुंचे थे. यहां मुख्य अतिथि झामुमो के जिलाध्यक्ष संजीव बेदिया ने फीता काट कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन किया. श्री बेदिया ने कहा कि रामनवमी हमें भगवान श्रीराम के पद्चिन्हों पर चलने का संदेश देता है. क्षेत्र में यह आयोजन हमेशा से सौहार्दपूर्ण माहौल में लोग मनाते रहे हैं. मौके पर संयोजक महावीर साव, कोषाध्यक्ष दशरथ प्रजापति, कार्यकारिणी सदस्य चितरंजन दांगी, शंकर साव, लोकल प्रजापति, सुनील उरांव, रामलाल बेदिया, श्रवण महतो, जग्गू बेदिया, विनोद बेदिया, नंदकिशोर, राजू मांझी, पूरन मांझी, मुकेश हांसदा, जगदीश प्रजापति, जगमोहन बेदिया, गुदल प्रजापति, विनोद प्रजापति, लखन प्रजापति, मदन प्रजापति, गणेश मांझी उपस्थित थे. सयाल क्षेत्र में पुराने शिव मंदिर प्रांगण से जुलूस निकाला गया. जुलूस में अध्यक्ष पम्मी कुमार, समाजसेवी वीरेंद्र पासवान, संजय शर्मा, अर्जुन सिंह, सत्येंद्र यादव, अनूप सिंह, कृष्णा साव, उदय मेहता, छोटन मेहता, शशि दुसाध, मोनू साव, सूरज कुमार, विवेक कुमार, अंकित कुमार, सोनू कुमार, सोनू मालाकार, आशीष, ऋषि, सत्यम, ओम कुमार, कुंदन कुमार, अंकेश सिन्हा, पिंटू मुंडा, आदित्य, साहिल, बॉबी, हरेराम कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है