भदानीनगर. झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तत्वावधान में शनिवार को वेंकटेश आयरन एंड एलॉयज लपंगा के प्लांट विस्तारीकरण को लेकर राजकीय मध्य विद्यालय, भदानीनगर के प्रांगण में पर्यावरणीय लोक सुनवाई का आयोजन हुआ. लोक सुनवाई में रामगढ़ एसी कुमारी गीतांजलि, प्रदूषण बोर्ड के डीआरओ जितेंद्र प्रसाद सिंह, प्रदूषण बोर्ड के एचओसी सुमित झा, हजारीबाग डीआइसी के जीएम एसएस बैठा, सीओ मनोज चौरसिया, मुखिया आनंद दुबे, प्लांट चेयरमैन कमल केडिया, निदेशक अंकित केडिया, हर्ष केडिया, जीएम मनीष शर्मा, आनंद सरकार, पर्यावरण सलाहकार मुजफ्फर उपस्थित थे. बताया गया कि दो गुणा सौ टीपीडी डीआरआइ क्षमता की दो यूनिट को जोड़ कर प्लांट के उत्पादन को बढ़ाने की योजना है. जन सुनवाई में ग्रामीणों ने अपनी बातों का रखा. एसी कुमारी गीतांजलि ने फैक्ट्री प्रबंधन से प्रदूषण रहित उत्पादन करने को कहा. स्थानीय ग्रामीणों की मांग के अनुरूप सीएसआर के तहत विकास कार्य करने की बात कही. बताया गया कि स्वीकृति के लिए लोक सुनवाई की विस्तृत रिपोर्ट संबंधित विभाग को भेजी जायेगी. मौके पर अनूप ठाकुर, रणवीर सिंह, राजेश मंडल, अजय सिंह, सुवीन सागर, दिलीप महतो, शंकर बेदिया, नइस आलम, राजेश महतो, अर्जुन यादव, दीनानाथ, विजय यादव, मनीष चंद्रवंशी, उषा देवी, सरिता देवी, काजल कुमारी, किरण कुमारी, विजय कुमार, पंकज पांडेय, रत्नेश गिरि, हारुण रशीद, मुबारक हुसैन, सुनील बेदिया, राहुल, रामशरण गिरि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है