10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइसीटी चैंपियनशिप में दिखी बच्चों की तकनीकी चमक, विजेता विद्यार्थी जिला स्तर पर लेंगे भाग

आइसीटी चैंपियनशिप में दिखी बच्चों की तकनीकी चमक, विजेता विद्यार्थी जिला स्तर पर लेंगे भाग

चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के मारंगमरचा स्थित राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय आइसीटी चैंपियनशिप शुक्रवार को उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ. इस प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से कुल 49 विद्यार्थी शामिल हुए. सभी प्रतिभागियों ने सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आइसीटी) के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा और ज्ञान का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में उन विद्यार्थियों को शामिल किया गया था, जिन्होंने विद्यालय स्तर पर नौंवीं और दसवीं कक्षा की आइसीटी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था. यहां से चयनित विद्यार्थी अब आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चितरपुर प्रखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनुराधा केसरी ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक प्रोग्रामिंग मैनेजर तरुण कुमार वर्मा ने किया. इस अवसर पर कवि कैलाश कुमार, पूजा कुमारी, प्रिया कुमारी, विशाखा रॉय, अमित कुमार, अनुरोध प्रसाद, पंचम कुमार वर्मा उपस्थित थे. प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी : प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से जयंती कुमारी, अलका कुमारी, शबाना परवीन, अनुराग कुमार, अमित कुमार, प्रिया कुमारी, सचिन कुमार, आस्था कुमारी, चंदन कुमार, कुमार राजा, राजकुमार, चांदनी कुमारी, शुभम कुमार गुप्ता, बिपिन, सलोनी, प्रिया, अभय, चमरा, कार्तिक, परमानंद, कारण, आशा कुमारी, करीना कुमारी, अंचल कुमारी, अनिशा, कांति कुमारी, सोनू कुमार, नेहा, सुनैना, अंजान, मनीष किस्कू, निखिल कुमार, दीपक कुमार, अंकित कुमार, अंजली पटेल, संयम, सुहानी सिंह, आर्यन केशरी, प्रीतम कुमार, विशाल महतो, रीता कुमारी, लक्ष्मी, दीप्ति शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel