भुरकुंडा. एला एंगलाइज़ विद्यालय के विद्यार्थियों ने सात अगस्त को जिंदल पतरातू में ओपी जिंदल की जयंती के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रदर्शन किया है. प्रतिभागियों को शुक्रवार को प्रातःकालीन सभा में सम्मानित किया गया. प्रधानाचार्या विजयंत कुमार ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि छात्रों ने न केवल स्कूल का नाम रोशन किया, बल्कि ओपी जिंदल के सपनों को साकार करने की दिशा में भी योगदान दिया है. भाषण प्रतियोगिता में प्रथम शेख तौसिफ रजा, द्वितीय ऋषभ बेदिया, तृतीय लाडली कुमारी, गायन में प्रथम आरुषि कुमारी, द्वितीय नमन सोनी, तृतीय सेल्वी तिवारी, शतरंज में अवंतिका कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. दूसरी ओर, शुक्रवार को विद्यालय में अंतर सदनीय राखी मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ. मौके पर सचिव डॉ गजाधर महतो प्रभाकर, निदेशक विक्रांत कुमार, केजी की प्राचार्या अंजू पटेल, प्रशासक संजय कुमार, धर्मेश सोनी, जय किशोर प्रसाद उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

