रामगढ़. श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल, रामगढ़ के सभागार में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी लगी. प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, पंजाबी, गणित विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर, सामान्य ज्ञान, कला व खेल विषय पर प्रदर्श प्रस्तुत किया. प्राचार्य हरजाप सिंह ने प्रदर्शनी के सफल आयोजन पर विद्यार्थियों व शिक्षकों को बधाई दी. कहा कि हर विद्यार्थी स्वयं में विशेष होता है. उसके अंदर कोई न कोई प्रतिभा होती है. आवश्यकता है उन प्रतिभाओं को निखारने की. मौके पर परमदीप सिंह कालरा, मनमोहन सिंह लांबा, हरपाल सिंह अरोड़ा, सुरिंदर पाल सिंह चंडोक, कुलजीत सिंह कालरा, वरिंदर सिंह चंडोक, गुरप्रीत सिंह जॉली मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

