20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्टेडियम के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव पारित नहीं होने पर रोष

स्टेडियम के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव पारित नहीं होने पर रोष

उरीमारी. सयाल हिलव्यू स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए पिछले दिन वेलफेयर कमेटी की बैठक में 2.72 करोड़ रुपये का प्राक्कलन तैयार करने के बाद यह प्रस्ताव रांची मुख्यालय भेजा गया था. यहां से वह पास नहीं हुआ. इस बात की खबर फैलते ही क्षेत्र के लोगों व खिलाड़ियों में नाराजगी दिखी. बुधवार को सयाल के युवाओं ने स्टेडियम में बैठक कर कहा कि सीसीएल स्टेडियम जीर्णोद्धार के प्रति गंभीर नहीं है. यह स्टेडियम कितना महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि कभी महेंद्र सिंह धौनी भी यहां खेलने आते थे. स्टेडियम की बदहाली के कारण क्षेत्र के खिलाड़ी खेलकूद गतिविधियों से वंचित हो रहे हैं. स्टेडियम में नाले का गंदा पानी बहता रहता है. जीर्णोद्धार होता, तो खिलाड़ी स्टेडियम से जुड़ते. बैठक में अनूप कुमार, पिंटू सिंह, भूषण शर्मा, मोनू साव, सनी साव, अभय सिंह, पुनीत कुमार, उज्ज्वल, गौतम पासवान, दीपक, कुणाल, आसिफ, साहिल, रोहित कुमार, सागर शर्मा, अंकित कुमार, लखन शर्मा, अक्षय कुमार, संतोष पांडेय, शंकर करमाली, बंटी सिंह उपस्थित थे. दूसरी ओर, इस मामले पर बरका-सयाल एसओसी ने कहा कि हमलोग फिर से प्रपोजल बनाकर भेजेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel