गोला. गोला प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेटुलकलां (हिंदी) में शुक्रवार को प्रभातफेरी का आयोजन किया गया. इस प्रभात फेरी का नेतृत्व बेटुलकलां पंचायत के मुखिया जाकिर अख्तर ने किया. कार्यक्रम में जलसहिया, उप मुखिया, प्रधानाध्यापक योगेंद्र राम, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मो इकबाल अंसारी व सीआरपी देव कुमार महतो की सक्रिय भागीदारी रही. प्रभातफेरी विद्यालय परिसर से निकल कर गांव के विभिन्न टोले-मोहल्लों से होते हुए पुनः विद्यालय में संपन्न हुई. प्रभातफेरी का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना तथा बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों पर पूर्ण रूप से रोक लगाना था. मुखिया श्री अख्तर ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है. उन्होंने प्रत्येक अभिभावक को अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने की अपील की. मौके पर रौनक अली, विकास सिंह, हेमा कुमारी, भारत महतो, मनोज करमाली, जहांगीर अशरफ, इशरत बानो, नंदलाल महतो मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

