10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रकाश उत्सव को लेकर निकाली गयी प्रभात फेरी

सिख धर्म के प्रवर्तक सह प्रथम गुरु श्रीगुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव पर अंतिम दिन बुधवार को प्रभात फेरी निकाली गयी.

फोटो फाइल 13आर-सी-प्रभात फेरी में शामिल महिलायें. गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव को लेकर शोभा यात्रा गुरूवार को निकाला जायेगा रामगढ़. सिख धर्म के प्रवर्तक सह प्रथम गुरु श्रीगुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव पर अंतिम दिन बुधवार को प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी में काफी संख्या में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. इस दौरान निसान साहब की अगवाई गुरजोत सिंह सैनी ने किया. कहो नानक सभ तेरी वडयाई, कोई नाव न जाने तेरा, राजन के राजा महाराजन के राजा ” जैसे शब्दों से माहौल भक्तिमय हो गया. प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब से निकलकर सुभाष चौक, किला मंदिर, लोहार टोला, चट्टी बाजार, झंडा चौक होते हुए गुरुद्वारा साहिब पहुंची. यहां खालसा क्रिकेट क्लब ने साध संगत का स्वागत किया. गुरुद्वारा साहिब में गुरु महाराज जी का प्रकाश हाल बनकर तैयार है. बताया गया कि बिजुलिया स्थित गुरदीप सिंह के आवास से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण कर गुरुद्वारा पहुंचकर संपन्न होगा. प्रभातफेरी में रामगढ़ गुरुद्वारा के प्रधान परमदीप सिंह कालरा उर्फ जानू, मीत प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, मीत प्रधान हैप्पी छाबड़ा, विंकल कालरा जोगिंदर सिंह जग्गी प्रीतम सिंह कालरा रघुवीर सिंह, जसविंदर सिंह सलूजा, रविंदर सिंह छाबड़ा बिट्टी, त्रिलोचन सिंह जस्सल, कुलजीत सिंह कालरा, इंद्रजीत सिंह होरा, रमन सिंह कोहली, कशिश छाबडा, शरद चमन, अंकित कालरा, प्रसिद्ध सबद गायक सुरजीत सिंह छाबड़ा, पुष्पेंद्र सिंह छाबड़ा, गुरदीप सिंह सैनी, राजू कालरा, विक्की छाबड़ा, अंगद चंडोक, हरेंद्र छाबड़ा, गुरप्रीत चाना, हरपाल सिंह अरोड़ा, शतप्रीत सिंह मिंटू, जस्सल, खालसा क्रिकेट क्लब के सभी सदस्य व खालसा फेडरेशन के सदस्य चरणजीत जॉलीसुमी जोली, गुरबख्श कौर, रंजीत कौरमनप्रीत कौर सैनी, गुरबख्श कौर, बलविंदर कौर सतविंदर कौर सहित सिख धर्मावलंबी महिला-पुरुष व बच्चे शामिल थे. ..अग्रसेन डीएवी भरेचनगर में गुरु नानक जयंती पर प्रकाश पर्व मनाया गया फोटो फाइल संख्या 13 कुजू बी: जयंती के मौके पर मौजूद बच्चे व शिक्षक कुजू. अग्रसेन डीएवी भरेचनगर में प्रातः कालीन सभा में गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस शुभ अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था. इस कार्यक्रम के अंतर्गत जूनियर कक्षाओं के बच्चे जिसमें कक्षा एलकेजी से लेकर 2 तक के विद्यार्थियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर हर किसी का दिल जीत लिया. छोटे-छोटे बच्चों ने गुरु नानक देव के संदेश, उनकी विचारधारा व उनके धर्म से संबंधित महत्वपूर्ण बातों पर प्रकाश डाला. इन्हीं बच्चों ने गीत संगीत कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. विद्यालय के प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी जोन एफ निशिकांत कर ने सिख धर्म के प्रवर्तक श्री गुरु नानक देव जी को नमन करते हुए उनकी विशेषताओं पर प्रकाश डाला तथा सभी को इस पर्व की शुभकामनाएं दी. प्राचार्य ने अपने अभिभाषण में कहा कि अगर हमें भारत को जानना है तो सभी धर्मों के पर्वों – त्योहारों में अपनी सहभागिता देनी होगी व उन्हें सम्मान के साथ मनाना होगा. उन्होंने कहा कि भारत एक धार्मिक देश है जहां सभी को समानता का अधिकार प्राप्त है. अगर हम सबके साथ सद्व्यवहार करेंगे तो हमारा धर्म एवं देश और भी अधिक सम्मानित होगा और हम शान से जी सकेंगे. यह तो सत्य है कि भारत को अनेकता में एकता का प्रतीक देश कहा जाता है. यहां सभी लोगों को अपने पर्व त्यौहार मनाने का अधिकार प्राप्त है. इसी क्रम में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री कृष्ण मोहन झा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए गुरु नानक देव के जीवन की महत्वपूर्ण बातों, सिख धर्म की विशेषताओं तथा सिख शब्द का अर्थ विस्तार पूर्वक बताया. कार्यक्रम को सफल बनाने में भूपेंद्र कौर, जसमीत कौर,नीना शर्मा ,राम बेटी, पारोमिता विश्वास, शिल्पा स्वराज, सुमित कुमार दास , नीरज पाठक सुजीत घोष आदि शिक्षक शिक्षकों ने अपना अहम योगदान दिया. मंच संचालन विद्यालय की शिक्षिका भूपेंद्र कौर तथा धन्यवाद ज्ञापन शिल्पा स्वराज ने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel