10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

.. प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम गंडके के सरना स्थल पर हुआ, कहा

रामगढ़ प्रखंड के दोहाकातू पंचायत का गंडके गांव में दो टोला है. दोनों टोला के बीच कौआसन नदी है.

पानी की विकराल समस्या है

रामगढ़ प्रखंड के दोहाकातू पंचायत का गंडके गांव में दो टोला है. दोनों टोला के बीच कौआसन नदी है. इस गांव में मुंडा, करमाली, मुस्लिम, गंझू, महतो जाति की बहुलता है. गांव में जीविकोपार्जन कृषि पर आधारित है. इस गांव में लगभग 12 सौ की आबादी है. प्रभात खबर के आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपनी कई समस्याओं को विस्तार से रखा.

रामगढ़. प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम मंगलवार को रामगढ़ प्रखंड के दोहाकातू पंचायत के गंडके गांव में किया गया. इस कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया. ग्रामीणों ने प्रभात खबर के इस कार्यक्रम की सराहना की. ग्रामीण महिला व पुरुषों ने सरकार के द्वारा मिल रही योजनाओं को लेकर सीधा संवाद किया. इस दौरान ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि दोनों टोला में पानी की भारी समस्या है. गर्मी शुरू होते ही गांव का कौआसन नदी, नाले, कुआं सूख जाता है. सिंचाई का अभाव है. इसकी शिकायत प्रखंड, जिला व सरकार तक की गयी है. लेकिन इसका समाधान नहीं हुआ है. ग्रामीणों ने खुलकर वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, मंइया योजना, आवास योजना, बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई, रोजगार समस्याओं को बताया.

इस संबंध में ग्रामीणों ने खुलकर अपनी समस्याओं को रखा. गांव के पूर्व उप प्रमुख के प्रतिनिधि गिरधारी भोक्ता ने कहा कि गांव में सरना स्थल है. इसकी धेराबंदी जरूरी है. इसका समतलीकरण नहीं किया गया है. गांव के शमशान घाट का शेड नहीं है. शेड का अभाव है. गांव में सिंचाई का अभाव है. सालखन बांध से खिजरिया टांड तक नाली सिंचाई, चेकडेम के गाद की उठाव जरूरी है. राजेश पहान ने कहा कि गांव में उच्च शिक्षा के विद्यालय का अभाव है. खेल का मैदान नहीं है. स्वास्थ्य उप केंद्र है. दवा उपलब्ध नहीं है. बबीता देवी ने कहा कि कई बार आवेदन देने के बाद भी उन्हें आवास नहीं मिला है. कविता देवी ने कहा कि गांव में सिंचाई की व्यवस्था सरकार के द्वारा होनी चाहिये. सिंचाई के अभाव में भूमि बंजर है. कुंआ मिलना चाहिये. माखो देवी ने कहा कि विधवा पेंशन नहीं मिल रहा है. आवास नहीं मिला है. कुंआ की जरूरत है. कौशल्या देवी ने आवास की समस्या है. कई बार आवास के लिये आवेदन दिया है. गैस मिला है. राशन कार्ड है. डुमरी देवी ने कहा कि राशन मिल रहा है. परिवार में आर्थिक तंगी है. रोजगार मिलना चाहिये. पूनम देवी व आलोमनी देवी ने कहा कि बार-बार आवास के लिये आवेदन देने के बावजूद आवास नहीं मिल रहा है. सबेरा खातुन ने कहा कि राशन कार्ड नहीं है. तीन-चार बार आवेदन दिया है. आवास नहीं मिला है. रोजगार का भी अभाव है. आशा देवी नेे कहा कि बिजली नहीं है. आर्थिक तंगी है. आरती देवी ने कहा कि राशन कार्ड है. पांच वर्ष से उन्हें राशन नहीं मिल रहा है. कई बार इसकी आवाज उठायें हैं. लेकिन इसके बावजूद राशन नहीं मिल रहा है. राजदीप मुंडा ने कहा कि पत्नी के राशन कार्ड में नाम नहीं चढ़ रहा है. कई बार कोशिश की. मजदूरी करते हैं. रोजगार का अभाव है. हराधन मुंडा ने कहा कि गांव में जो सड़क बना है. वह मारंगमरचा तक जाती है. इसका मुआवजा ग्रामीणों को नहीं मिला है. सारा पेपर भुअर्जन में जमा किया गया है. योगेंद्र गंझू ने कहा कि सरकार ने कृषि लोन माफी का आश्वासन दिया था. लेकिन माफ नहीं हुआ है. प्रदीप कुमार महतो ने कहा कि गांव में स्वास्थ्य उप केंद्र है. लेकिन चिकित्सक नियमित नहीं आते हैं. दवा का अभाव है. गैस पाइप लाइन गांव के बीचों बीच निकल रहा है. इसमें उपजाउ भूमि दायरे में आ रहा है. इसे गांव के किनारे से जाना चाहिये. मंगल मुंडा ने कहा कि उच्च शिक्षा के लिये प्लस टू विद्यालय के लिये भवन का निर्माण 2005 में शुरू किया गया जो अधुरा है. शिक्षा के लिये बच्चों को शहर पर निर्भर रहना है. महावीर मुंडा ने कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार का कोई सरकारी लाभ नहीं मिला है. पुष्पा मुंडा ने कहा कि राशन कार्ड नहीं है. कई बार आवेदन दिया. लेेकिन राशन कार्ड नहीं बना है. सुखदेव मुंडा ने कहा सरना स्थल के चाहरदिवारी, पत्थलगढ़ी, धार्मिक स्थल का धेराव जरूरी है़. सिंचाई के लिये चेकडेम के गाद की सफाई जरूरी है. चार-पांच चेकडेम है. लेकिन गाद भरा हुआ है. बलदेव महतो ने कहा कि पत्नी सीता देवी का आवास 2024 में आवंटित हुआ. इंटा गिराया गया. लिस्ट में नाम भी आया. लेकिन आवास नहीं मिला है. अलाउददीन अंसारी ने कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार का सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है. जीवराम महतो ने कहा कि मजदूरी करते हैं. मनरेगा का काम नहीं मिल रहा है. राशन कार्ड नहीं है. महेंद्र महतो ने कहा कि गांव में सिंचाई व कुंआ की व्यवस्था सिंचाई के लिये जरूरी है. सुमित्रा देवी ने कहा कि दो वर्ष से वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है. पेंशन के लिये इधर-उधर भटक रहे हैं. जयराम महतो ने कहा कि वन विभाग समिति का गठन होना चाहिये. नई कमेटी बनाकर वनों की रक्षा जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel