7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लीड..कटिया में हुआ प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

पतरातू प्रखंड के कटिया पंचायत में गुरुवार को प्रभात खबर आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ

17बीएचयू0001-उपस्थित जनप्रतिनिधि, 0002-उपस्थित लोग. लोगों ने उठायी कई समस्याएं, निदान की मांग हेडिंग..विस्थापन नीति बनाकर राशि का भुगतान करे सरकार पतरातू. पतरातू प्रखंड के कटिया पंचायत में गुरुवार को प्रभात खबर आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर पर लोगों ने अपने समस्याओं को रखा. लोगों ने विस्थापन, पुनर्वास, मुआवजा, शिक्षा से संबंधित समस्याओं को उठाया. मुखिया किशोर कुमार ने कहा कि कटिया गांव की लगभग पूरी जमीन एकीकृत बिहार के समय पावर प्लांट लगाने के लिए अधिग्रहित की गयी थी. लेकिन बदले में आज भी लोग मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं. नौकरी, पुनर्वास को लेकर सिर्फ खानापूर्ति की गयी. नया पावर प्लांट आने से उम्मीद बंधी थी, लेकिन अब वह उम्मीद भी टूटती दिख रही है. उन्होंने मांग की कि सरकार विस्थापन नीति बनाने का काम करें. साथ ही मुआवजे का जो पैसा ट्रेजरी में जमा है, वह भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत भुगतान करें. नये पावर प्लांट में आवश्यकता अनुसार ग्रामीणों को रोजगार में प्राथमिकता मिले. पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड प्रबंधन को नीति बनाकर स्थानीय लोगों को 50 प्रतिशत, प्रभावित लोगों को 30 प्रतिशत व बाहर के लोगों को 20 प्रतिशत रोजगार में प्राथमिकता देनी चाहिए. इसके अलावा जो नया पावर ग्रिड बना है उसका नाम बदलकर कटिया पावर ग्रिड करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि यह प्लांट हमारे रेवेन्यू गांव की जमीन पर बना है. मौके पर ममता कुमारी, कविता कुमारी, सोनी राज, रेखा कुमारी, शीला देवी, किरण कुमारी, गुड्डी देवी, संगीता देवी, निराशो देवी, गोपाल महतो, सुखन महतो, रमेश महतो, फागुन महतो, कन्हैया कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे. बढ़ गयी है चोरी की घटना गोपाल महतो ने कहा कि इन दिनों क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है. पुलिस प्रशासन इसे रोकने में फेल है. आज तक जितनी भी चोरियां हुई है, एक का भी उद्भेदन नहीं हो सका है. स्वास्थ्य सेवाओं की कमी न्यू मार्केट के व्यवसायी निर्मल जैन ने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य समस्याओं की भरमार है. पंचायत के लोगों को छह किलोमीटर दूर इलाज के लिए जाना पड़ता है. इस दिशा में पीवीयूएनएल प्रबंधन को पहल करना चाहिए. क्षेत्र में बने हाई स्कूल वार्ड सदस्य तेरुष देवी ने सरकार से मांग की कि क्षेत्र में एक हाई स्कूल का निर्माण होना चाहिए. एकीकृत बिहार के समय पीटीपीएस के द्वारा एक हाई स्कूल का निर्माण किया गया था. जिसे कुछ वर्षों पूर्व बंद कर दिया गया. जिसके कारण पीटीपीएस क्षेत्र के कई पंचायत के बच्चों को 6-10 किलोमीटर की दूरी तय कर पतरातू स्थित एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय जाना पड़ता है. दूरी होने के कारण बच्चियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. सुचारू हो जलापूर्ति नंदकिशोर महतो ने कहा कि जेनरल योजना से बने पानी टंकी को लगभग पांच वर्ष हो गये, परंतु अब तक इसका हैंड ओवर-टेकओवर नहीं किया जा सका है. वहां कार्य करने वाले दो मजदूरों का लंबे समय से मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है. जिसके कारण जलापूर्ति बाधित रहती है. तालाब का हो जीर्णोद्धार वार्ड सदस्य किरण देवी ने कहा कि कटिया गांव में जो तालाब है, उसका जीर्णोद्धार का कार्य होना चाहिए. उन्होंने बताया कि उक्त तालाब का पानी कभी नहीं सूखता है. अगर इसका समुचित जीर्णोद्धार होता है, तो पूरे गांव को इसका लाभ मिलेगा. नामांकन व फीस आरक्षण मिले परिजात कुमार ने मांग की कि डीएवी विद्यालय, नवोदय विद्यालय, पीवीयूएनएल विद्यालयों में विस्थापितों के बच्चों को नामांकन व फीस में आरक्षण मिलना चाहिए. साथ ही पीटीपीएस कॉलेज व नवोदय विद्यालय में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सदस्य बनाया जाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel