पतरातू. पतरातू सुपर थर्मल पावर प्लांट की 800 मेगावाट क्षमता वाली प्रथम इकाई का परीक्षण सफल होने पर हजारीबाग के पूर्व सांसद जयंत सिन्हा ने लोगों को बधाई दी है. श्री सिन्हा ने कहा कि अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने इस महत्वाकांक्षी ऊर्जा परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए लगातार प्रयास किया. कहा कि अब हजारीबाग क्षेत्र से केवल कोयला ही नहीं, बल्कि बिजली भी पूरे देश को उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने याद दिलाया कि वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 20 हजार करोड़ रुपये की लागत से झारखंड की इस सबसे बड़ी ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास किया था. आज यह परियोजना राज्य को ऊर्जा के क्षेत्र में नयी पहचान दिला रही है. चार हजार मेगावाट क्षमता वाले इस पावर प्लांट से झारखंड को बिजली मिलेगी. इसके साथ ही यह परियोजना स्थानीय स्तर पर हजारों लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार दे रही है, जिससे क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है. श्री सिन्हा ने इसे झारखंड के विकास व आत्मनिर्भर ऊर्जा क्षमता की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

