रामगढ़. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कैथा के जगन्नाथ मंदिर में बुधवार को विशेष पूजन किया गया. प्रातःकालीन में भगवान जगन्नाथ को फल-मिष्ठान का भोग लगाया गया. दोपहर 12:30 बजे भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा व भाई बलराम को खिचड़ी, खीर व मालपुआ का भोग अर्पित किया गया. भोग का आयोजन दिनेश पोद्दार व परिवार ने किया. पूजा-अर्चना के दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही. मुख्य पुजारी भागवत नारायण चटर्जी व आशुतोष चटर्जी ने भोग अर्पित किया. दोपहर तीन बजे इस्कॉन ने मंदिर प्रांगण में कीर्तन व भजन का आयोजन किया. मौके पर आशुतोष चटर्जी, रेणुका चटर्जी, परितोष चटर्जी, किरण चटर्जी, दीपावली चटर्जी, ज्योति चटर्जी, शुभम पाठक, राजू बाला पाठक, ट्विंकल चटर्जी, ज्योत्सना चटर्जी, आराध्या चटर्जी, प्रिया चटर्जी, सिद्धार्थ चटर्जी, देवलाल महतो, सुदर्शन महतो, देवधारी महतो, राजेश कुमार महतो, माधव करमाली मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

