दो अभियुक्त गिरफ्तार, जमीन के अंदर रखे गये जेवरात बरामद कुजू. कुजू पुलिस ने एक सप्ताह में ओरला सुंडी टोला में दो भाई अनिल कुमार व प्रेम कुमार के घर में हुई चोरी की घटना का उद्भेदन कर दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. चोरों की निशानदेही पर चोरी किये गये आभूषण सहित चोरी के दौरान प्रयुक्त हथियार को भी बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार चोरों को रामगढ़ कारागार भेज दिया. कुजू ओपी में मांडू इंस्पेक्टर रजत कुमार व ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि दो अक्टूबर को ओरला सुंडी टोला निवासी अनिल कुमार एवं प्रेम कुमार मेला घूमने गये थे. इसके बाद उनके घर में चोरी हो गयी. अनुसंधान के दौरान तकनीकी साक्ष्य के माध्यम से इस मामले का उद्भेदन किया गया. उक्त घटना में तोपा निवासी अनिल कुमार रविदास एवं मो रउफ उर्फ टूपा के शामिल होने की बात सामने आयी. उक्त दोनों की गिरफ्तारी के लिए सर्किल इंस्पेक्टर रजत कुमार के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने दोनों चोर तोपा बस्ती निवासी अनिल रविदास (पिता ललित राम) और मो रउफ उर्फ टूपा (पिता मो जमाल) को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त अनिल कुमार रविदास की निशानदेही पर तोपा बस्ती पंचायत भवन के समीप पुराना बंद कांटा के पास से जमीन में गाड़ कर रखे गये चोरी के आभूषण और चोरी में प्रयुक्त हथियार को बरामद कर लिया. अभियुक्त अनिल कुमार रविदास ने तोपा बी टाइप कॉलोनी के एक क्वार्टर में 23 सितंबर की सुबह महिला के गर्दन पर हथियार रख कर चोरी करने की बात स्वीकार की. छापामारी टीम में मांडू अंचल के पुलिस निरीक्षक रजत कुमार, कुजू ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, पुअनि ओमकार पाल, आशीष कुमार गौतम, रोशन कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

