पतरातू क्षेत्र में चल रही सभी ऊर्जा परियोजनाओं को समय पर पूरा करें पतरातू. ऊर्जा विभाग झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव सौरव कुमार सिन्हा बुधवार को पतरातू पहुंचे. उन्होंने पीटीपीएस शेष परिसंपत्ति के प्रशासक एसके पांडा, संपदा पदाधिकारी विवेक कुमार के साथ प्रशासनिक कार्यालय में बैठक की. बैठक में पीटीपीएस के आवासों सहित परिसंपत्ति से जुड़े विभिन्न विषयों की जानकारी ली. बैठक के बाद संयुक्त सचिव ने निर्माणाधीन पीवीयूएनएल पावर प्लांट का भी दौरा किया. अधिकारियों के साथ बैठक कर गतिविधियों की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान उन्होंने चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. संयुक्त सचिव ने बताया कि उनका यह दौरा रूटीन विजिट के तहत था. पतरातू क्षेत्र में चल रही सभी ऊर्जा परियोजनाओं को समय पर पूरा करने व परिसंपत्तियों के समुचित रखरखाव पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

