मांडू. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले मांडू प्रखंड मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. इससे पूर्व, जोड़ा तालाब स्थित पार्टी कार्यालय से जुलूस निकाला गया, जो मांडू प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. सभा की अध्यक्षता मेवालाल प्रसाद ने की. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों हाथों से लूटने में लगी है. झारखंड 25 वर्षों में लूटखंड में तब्दील हो चुका है. कोयला, बालू और पत्थर की लूट मची है. मांडू प्रखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है. बिना पैसे कोई काम नहीं होता है. डीएमएफटी फंड के नाम पर लूट जारी है. रामगढ़ प्रभारी सह हजारीबाग जिला सचिव अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि हजारीबाग-रामगढ़ की खनिज संपदाओं पर बड़े पूंजीपतियों की नजर है. पार्टी ने भूमि बैंक रद्द कर गैरमजरुआ जमीन की रसीद तत्काल चालू करने, सभी कोलियरियों के रोड सेल में सीबीआइ जांच और पेलोडर लोडिंग बंद कर हैंड लोडिंग शुरू करने, मजदूरों को पहचान पत्र के आधार पर काउंटर पेमेंट लागू करने की मांग की. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री के नाम 18 सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया. मौके पर कयूम मलिक, अनिरुद्ध कुमार, नीमन यादव, राजेंद्र प्रसाद, धूलेश्वर महतो, वीरू महतो, रवैया खातून, सुरेश तुरी, शराफत हुसैन, सचिन कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

