11आर-24-. लेक रिसोर्ट का भ्रमण करते व निर्देश देते मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू पतरातू. झारखंड सरकार के संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू शुक्रवार को पतरातू लेक रिसोर्ट पहुंचे. यहां जेटीडीसी के महाप्रबंधक राजीव कुमार सहित जिले के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. मंत्री ने जेटीडीसी के महाप्रबंधक राजीव कुमार के साथ पर्यटन विकास पर बातचीत की. उन्होंने पर्यटन विहार, सरोवर विहार, चिल्ड्रन पार्क, पार्किंग एरिया सहित डैम के बीच स्थित आयरलैंड का निरीक्षण किया. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि पतरातू में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. यहां आधुनिक सुविधाओं को और विस्तार देने की योजना पर काम किया जा रहा है. वर्तमान में लेक रिसोर्ट में लगभग 40 से 42 कमरे हैं. उन्हें बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. पतरातू को पर्यटक दृष्टिकोण से और आकर्षक बनाने के लिए कई कार्य किये जायेंगे. निरीक्षण के दौरान जेटीडीसी के महाप्रबंधक राजीव कुमार सिंह, उपायुक्त फैज हक अहमद मुमताज, एसडीपीओ गौरव गोस्वामी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता, अंचलाधिकारी मनोज कुमार चौरसिया, इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी एसके गुप्ता एवं कैलाश कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

